बाँदा,के0 एस0 दुबे- दिन गुरुवार को ज़िला अधिवक्ता संघ, बाँदा के तत्वधान में संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय, लामा, बाँदा द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जानकीशरण पाण्डेय, चेयरमैन उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल एवं गजेन्द्र कुमार, जनपद न्यायाधीश बाँदा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय जी द्वारा विधि क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिवक्ताओं मनमोहन सिंह, दीपक गुप्ता,बाबूलाल कुशवाहा, मिर्जा यावर हुसैन, एवं प्रमोद श्रीवास्तव जी को शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया एवं विधि महाविद्यालय के सचिव यश शिवहरे द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा संविधान के महत्व के साथ बार एवं बेंच के सम्बंधो पर प्रकाश डाला। जनपद न्यायाधीश ने संविधान के प्रस्तावना में निहित अर्थ को अन्य देशों के संविधान से तुलना कर सभी को अवगत कर विधि के शासन पर ज़ोर दिया। अंत में महाविद्यालय के निदेशक डॉ मु० ज़फ़र ने विधि क्षेत्र में संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा आए हुए आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर CJM संजय सिंह, संघ के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता , सचिव कैलाश सिंह , अशोक त्रिपाठी जीतू, आनंद सिंहा, शंकर सिंह , राकेश सिंहा, जागेश्वर यादव, कालिका गुप्ता, ब्रह्मनंद पाण्डेय, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ADGC रोहन सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment