करारी, कौशाम्बी, सुरेंद्र कुमार पाल। समाजवादी पार्टी कार्यालय मंझनपुर में मंगलवार को सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की गई। बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। शीर्ष नेतृत्व ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता मो हमजा पर विस्वास जताते हुए उन्हें दोबारा सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया।
समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कासिम हुसैन ने मंझनपुर विकास खण्ड के रक्सवारा कटरा गांव निवासी युवा नेता मो हमजा को दोबारा सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया। इसके अलावा कई नए लोगों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव मो हमजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर दोबारा विस्वास किया है। पार्टी के विस्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने दोबारा जिम्मेदारी देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव व सभी शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है। मो हमजा को दोबारा सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सचिव बनाए जाने से समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। इस मौके पर चंद्रजीत यादव, सुघर सिंह यादव, राशिद खान, मो अनस, नरेंद्र मौर्य, मनीष चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment