चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। दीपावली अमावस्या मेले में आने वाली तीर्थ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए इस बार भी प्रशासन के साथ कारपोरेट ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया। रामघाट में महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए डाबर इण्डिया, सन फार्मा और फेना डिटर्जेन्ट ने चेंजिंग रूम की सुविधा मुहैया कराई। इसके अलावा श्रद्धालुओं की
![]() |
मशीन से मसाज करते वर्कर। |
थकान मिटाने के लिए स्वचलित मसाज मशीनों से कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए वोलिनी और डाबर रुमाटिल ने मुफ्त मसाज शिविर लगाया। कंपनी के उत्पादों का सैम्पल दिया। इस माौके पर ऋषि मिश्रा, विवेक सिंह, संदीप ठाकुर, घोरपडे, अंशू गुप्ता, संजय सोनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment