बांदा, के एस दुबे । शार्ट सर्किट से शनिवार को अचानक एक रिहायशी मकान में आग लगने से ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवां की है। वहां रहने वाले जगन्नाथ साहू के रिहायशी मकान में बिजली के सार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। मोहल्ले वासियों ने जैसे ही देखा तो अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने हैंडपंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में
![]() |
आग से जला हुआ मकान |
रखा ग्रहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परिजनों ने बताया कि सार्ट सर्किट से घर में आग लग गई, जिससे अनाज सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी लगभग चार माह पूर्व लड़के की शादी हुई थी, शादी में मिला सारा सामान भी वहीं कमरे में रखा था, वह भी जलकर राख हो गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल अरविन्द कुमार ने आग से हुए नुकसान का मौका मुआयना किया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है।
No comments:
Post a Comment