मास्टरमाइंड पिता-पुत्र समेत चार अपहर्ता भी गिरफ्तार
10 लाख की मांगी गई थी फिरौती
बरामद बालक के पिता ने पुलिस टीम को दिया 51 हजार का पुरस्कार
एसपी ने भी 25 हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की
बांदा, के एस दुबे । मैरिज हाल से बच्चे का अपहरण हो जाने के बाद पुलिस के लिए बच्चे को बरामद करना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाई और चौबीस घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण्ण किया गया था। बरामद बालक के पिता ने पुलिस टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया है। जबकि एसपी ने भी 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
![]() |
मीडिया से रूबरू एसपी |
एएसपी महेंद्र सिंह चौहान सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू हुए। बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी राकेश राजपूत के 10 वर्षीय पुत्र आलोक राजपूत को सकुशल बरामद करने में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व वाली टीम को सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोमवार को तड़के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी दीपचंद्र पुत्र धर्मपाल और हमीरपुर जिले के करहिया गांव निवासी रवींद्र कुशवाहा को गिरफ्तार करते हुए कंबल में लपेटे बालक को सकुशल बरामद कर लिया। अपर एसपी के मुताबिक अपहरण का मास्टर माइंड बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी तीरथराम कुशवाहा उर्फ पांडे और उसका पुत्र मनीष कुशवाहा
![]() |
पुलिस टीम को सम्मानित करते बरामद बच्चे के पिता |
हैं। पिता-पुत्र गायत्री नगर निवासी राकेश राजपूत के मकान में किराए से रहते थे। मुख्य आरोपित तीरथराम की अपहृत के पिता से घनिष्ठता रही है। मास्टर माइंड तीरथराम ने अपने पुत्र मनीष तथा चचेरे भाई दीपचंद्र व एक अन्य रिश्तेदार के की मदद से बालक को अगवा कर लिया। अपहरण के बाद बालक को अपहरणकर्ता कंबल में लपेट कर अपने साथ सीमावर्ती मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ ले गए। वहां एक बगिया में रखा। देर रात अपहरणकर्ताओं ने राकेश राजपूत से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं का सुराग लगा लिया। सोमवार को तड़के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान अपहरणरकर्ताओं को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना के मास्टर माइंड पिता-पुत्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment