कल डाले जाएंगे वोट , साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता करेंगे 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । फ़िरोज़ाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज 3 नवम्बर को वोट डाले जायेगे । इसके लिये आज 558 पोलिंग बूथों के पोलिंग पार्टियां वोटिंग सामिग्री के साथ
रवाना की गई । कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है । खुद एडीजे अजय आनंद टूंडला चुनाव को लेकर समय समय पर यहां आकर अधिकारियों को निर्देशित करते रहे है। सोमवार को भी उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया ।
आज मंगलवार 3 नवम्बर को टूंडला विधानसभा सीट के लिये हो रहे उपचुनाव में क्षेत्र की जनता कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग करेगी । चुनाव में महाराष्ट्र पुलिस की भी ड्यूटी लगाई गई है। टूंडला विधानसभा सीट में कुल 558 पोलिंग बूथ बनाये गए है । सभी पोलिंग बूथों के लिए सोमवार दोपहर तक जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन से
वोटिंग सामिग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना की गई । हर पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है , जिसमे 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, ओर तीन सुपर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है । इसके साथ 56 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गयी हैं । प्रशासन ने चुनाव आयोग के कड़े निर्दोषों के अनुसार निष्पक्ष चुनाव के लिये सीसीटीवी कैमरा ओर भारी फोर्स की तैनाती की गई है । टूंडला विधानसभा सीट में कुल मतदाता तीन लाख 60 हज़ार 427 है , इसमें 166965 महिला तथा 193446 पुरुष मतदाता है, जो 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला वोटिंग के माध्यम से करेंगे ।
No comments:
Post a Comment