पास्को एक्ट की लंबित विवेचनाओं में लाई जाए तेजी
बैठक में एडीजी ने दिए क्राइम कंट्रोल के टिप्स
बांदा, के एस दुबे । अपराधियों खासकर हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस का फंदा कसा होना चाहिए। सख्ती रहेगी तो अपराधी जुर्म करने की हिमाकत नहीं करेगा। यह बात प्रयागराज जोन अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बुधवार को मातहतों के साथ बैठक में कही। उन्होंने प्रदेश सरकार और अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और क्राइम कंट्रोल के टिप्स भी दिए। पास्को एक्ट की लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
![]() |
मटौंध थाने का निरीक्षण करते एडीजी प्रेमप्रकाश |
बुधवार को एडीजी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व थानेदारों की बैठक में शामिल हुए। जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुरानी घटनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने परिचय के बाद सभी को अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। बैठक के दौरान यातायात माह के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क के लिए महिला आरक्षियों को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया। कोतवाली और थाना तथा रिपोर्टिंग चैकियों में लंबित पास्को एक्ट की विवेचनाओं में तेजी लाने तथा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। इनामी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए समय से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सत्यापन पर जोर दिया। कहा कि ऐसा करने से ही अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है। एडीजी ने इस मौके पर मातहतों को आपराधिक आंकड़ों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई, आपराधिक गिरोह चिह्नित कर कार्रवाई, बाइक सवार गैंग के खिलाफ विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई, गैंगस्टर में जब्तीकरण की कार्रवाई, महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण, टॉपटेन व हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई तथा पंचायत चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
कंधे पर लगाए स्टार, नगर पुरस्कार भी दिया
बांदा। प्रयागराज जोन एडीजी प्रेम प्रकाश ने सैनिक सम्मेलन के दौरान प्रोन्नत तीन उप निरीक्षकों के कंधे पर स्टार लगाए तो दूसरी तरह निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने पर दो महिला आरक्षियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपराध समीक्षा बैठक के बाद एडीजी ने सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की शिकायतें सुनकर निराकरण का भरोसा दिया। महिला हेल्प डेस्क का कुशल संचालन करने पर 2019 बैच की गिरवां थाने में तैनात महिला आरक्षी कंचन पाठक और मरका थाने में तैनात केतकी जादौन को नगद धनराशि देकर एडीजी ने शाबासी दी। इसके अलावा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राजीव यादव, खप्टिहाकलां चैकी इंचार्ज चंद्रशेखर गौतम और परिवहन शाखा उप निरीक्षक देवी प्रसाद के निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर एडीजी ने उनके कंधों पर स्टार लगाए और बधाई दी।
मटौंध थाने का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
बांदा, के एस दुबे । अपराध समीक्षा बैठक और सैनिक सम्मेलन के बाद प्रयागराज एडीजी ने पुलिस लाइन में संचालित मेस और मटौंध थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेस की व्यवस्थाएं ठीक पाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन और प्रतिसार निरीक्षक को शाबासी दी। मटौंध थाने के निरीक्षण के दौरान परिसर की सफाई और अभिलेखों का रखरखाव ठीक पाया। महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए प्राप्त शिकायतों और विवेचना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने बताया कि सात में छह शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला आरक्षी आरती पटेल और नेहा शर्मा को एडीजी ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं में तेजी लाएं।
No comments:
Post a Comment