ग्रामीणों की मदद से फंसी सवारियों बाहर निकाल कराया भर्ती
फतेहपुर, शमशाद खान । चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदरी के समीप बुधवार की सुबह सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गयी। जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह फतेहपुर से जहानाबाद के लिए जा रही प्राइवेट बस नं0 यूपी-71सी/8737 जैसे ही चांदपुर थाने के मदरी गांव के समीप पहुंची तभी बारिश होने के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में पलट गयी। जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे
![]() |
बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालते ग्रामीण। |
पुलिस बल ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायलों में गीता देवी 45 वर्ष, सलोनी 14 वर्ष, ज्ञानेन्द्र 10 वर्ष, कुन्ती देवी पत्नी मोतीलाल 60 वर्ष निवासीगण बंगला परास थाना घाटमपुर कानपुर देहात, पिंकी 28 वर्ष निवासी कस्बा जाफरगंज, पारूल देवी 28 वर्ष निवासी बर्तन बाजार पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर, बच्छराज पुत्र शिवगोविन्द 62 निवासी भिखनीपुर थाना चांदपुर, सावित्री देवी पत्नी छोटेलाल 45 वर्ष व उसका दो वर्षीय पुत्र संत निवासीगण बेंदा कोतवाली घाटमपुर व लक्ष्मी पत्नी सुरेश 50 वर्ष निवासी सुनार गली पुखरायां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर घायल हो गये। जिन्हें सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामूली रूप से घायलों को मौके पर ही चिकित्सकीय उपचार के बाद घर वापस भेज दिया।
No comments:
Post a Comment