हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि बीएसए व डीआईओएस द्वारा सभी वाहनधारी विद्यालयों की लिस्ट/सूचना एआरटीओ को उपलब्ध कराई जाए । विद्यालय स्तर पर गठित विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित रूप से हो। इस हेतु सभी संबंधित विद्यालयों को पत्र प्रेषित किया जाए। विद्यालय के सभी वाहनों में निर्धारित सभी मानक एवं वैध प्रपत्र रखने हेतु बीएसए व डीआईओएस द्वारा निर्देशित किया जाय। उन्होंने कहा कि एआरटीओ द्वारा सभी विद्यालय वाहनों को नोटिस जारी कर अनफिट वाहनों को सही कराया जाए । कैंप लगाकर सभी वाहनों का फिटनेस की जांच की जाए । असुरक्षित / अनफिट वाहनों पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सहायता के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाए । दुर्घटना बाहुल्य स्थलों / हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर यातायात संकेतक लगवाए जाएं । यमुना व बेतवा नदी पर बने पुल के दोनों ओर रात्रि दुर्घटना को रोकने हेतु रेडियम लगवाया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। नशे में वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा । पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन ,जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment