समाजसेवी की पुण्यतिथि पर हिन्दू महासभा ने मरीजों को बांटे फल
फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जेहाद के विरूद्ध कानून बनाने के लिये गये निर्णय का स्वागत किया गया। समाजसेवी एवं साहित्यकार की पुण्यतिथि पर महासभा के पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर वार्ड मंे भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
![]() |
सदर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते हिन्दू महासभा के पदाधिकारी। |
शहर के आईटीआई रोड स्थित कैम्प कार्यालय में अखिल भारत हिन्दू महासभा की मासिक बैठक आयोजित हुयी। जिसमें संगठन मजबूती के साथ-साथ लव जेहाद के विरूद्ध योगी सरकार द्वारा कानून बनाने के लिये गये निर्णय का स्वागत किया गया। बैठक के माध्यम से केन्द्र सरकार से भी संसद में लव जेहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाये जाने की मांग उठायी गयी। समाजसेवी साहित्यकार चन्द्रिका प्रसाद त्रिवेदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर वरिष्ठ साहित्यकार डा0 चन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने बाबू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। महासभा के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे और सभी वार्डों में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर जिला प्रवक्ता स्वामी राम आसरे आर्य, करन सिंह पटेल, डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, शशीकांत मिश्र, संतोष नेता, मूलचन्द्र गुप्ता, संतोष नेता, सुनील दत्त, बाबू तिवारी, अर्जुन प्रसाद वैद्य, शिवांश द्विवेदी, ज्ञानी सिंह, विभा अग्निहोत्री, संगीता देवी, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment