जनसभा कर गिनाई सपा की लाभकारी नीतियां
बिन्दकी-फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने एक गांव में जनसभा का आयोजन किया और वहां पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की लाभकारी नीतियों का बखान किया। इसके बाद लगभग 4 दर्जन पात्र परिवारों को राशन किट वितरण किया।
![]() |
पात्र परिवारों को राशन किट प्रदान करते पूर्व सपा जिलाध्यक्ष। |
मलवां विकास खण्ड के ईसापुर गांव में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार में सिर्फ दो चार पूंजीपतियों की सरकार है और उन्हीं को लाभ पहुंचाने काम करती है जबकि सरकार ने समाजवादी कार्यकाल के समय में अनेकों प्रकार की योजनाएं लागू की और इस सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार मुफ्त एंबुलेंस तक को भी ठीक प्रकार से नहीं संचालित कर पा रही है और आए दिन मरीज तड़पता हुआ दिखाई पड़ता है। वर्तमान की यह तानाशाही सरकार ने कोरोना का डर दिखाकर किसानों, मजदूरों और युवाओं के साथ सिर्फ छलावा करने का काम किया है। जिसमें अब किसान मजदूर और बेरोजगार युवा 2022 में इन तानाशाही सरकारों की ईंट से ईंट बजाकर अखिलेश यादव को जिताने का काम करेंगे और एक बार फिर से प्रदेश में काम बोलना शुरू करेगा। इसके बाद उन्होंने गांव के ही लगभग 50 पात्र परिवारों को राशन किट भी वितरण किया। इस मौके पर सेक्टर प्रभारी रामगोपाल कुशवाहा, जय सिंह यादव, महंगू निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment