अन्ना जानवरो से बाइक टकराई पिता की मौत
हमीरपुर, महेश अवस्थी । जिले में अन्ना जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे है ।परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उनकी फसल को बचाया जाए , वरना वे भूखे मर जायेंगे क्योंकि उन्हें एक मात्र रबी की फसल का सहारा है ।प्रधान व सचिव की लापरवाही से गो शाला में जानवरों को बंद नही किया जा रहा है ।वे गांव में छूटटा घूम रहे है ।फसल को तहस नहस कर रहे है ।सुमेरपुर विकास खण्ड के बिरखेरा गांव के महाबीर ,
चुंनूबाद , अखिलेश तिवारी, रामसनेही , अशोक यादव , राधाचरण , रामबली, जगरूप , कमलेश , कामता , रामप्रकाश प्रमुख रूप से शामिल थे ।इसी प्रकार चिकासी थाने के रावतपुरा मेंभगवती अपने बेटे के साथ बाइक से खेत को जा रहा था,तभी रास्ते मैंने जानवर के झुंड के आ जाने से बाइक टकरा गई।जिससे पिता की मौके पर मौत हो गयी,जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment