कमासिन, के एस दुबे । राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में पुलिस द्वारा विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से जानकारी देकर महिलाओं को सुरक्षा करने का भरोसा दिलाया गया।
![]() |
दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि |
कमासिन राजकीय बालिका इंटर कालेज कमासिन में सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान के तहत कमासिन पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नारी सुरक्षा के बारे में महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस विद्यालय पहुंचकर विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी, जिससे महिलाओं को किसी भी शोहदे द्वारा परेशान किए जाने व आपातकालीन डायल 1090 112 डायल 181 में करके सूचना देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिलाओं की सहायता के लिए 24 घंटे मौजूद रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान महिला कांस्टेबल रमा चैरसिया, रूबी पांडेय, मनीष यादव, आशुतोष राजपूत, उप निरीक्षक सर्फुद्दीन खान व विद्यालय प्रधानाचार्या हेमलता वर्मा व समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment