पीपी सेंटर में अपर निदेशक ने किया शुभारंभ किया
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को त्रैमासिक विशेष टीकाकरण अभियान माह नवंबर का शुभारंभ किया गया। अपर निदेशक आरबी गौतम ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चित्रकूटधाम द्वारा शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत अप्रशिक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सूची के आधार पर माह नवंबर से जनवरी 2021 तक लगातार तीन माह तक बुधवार एवं शनिवार को वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों के साथ ही प्रत्येक सप्ताह में एक अतिरिक्त दिवस सोमवार को भी विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
![]() |
बच्चे को दवा पिलाते सीएमओ डा. एनडी शर्मा |
बताया गया कि आगामी तीन माह तक प्रत्येक सप्ताह के कुल तीन दिवसों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों के माध्यम से जनपद के बच्चों के पूर्ण प्रतिरक्षण का स्तर बढ़ाने के लिए समग्र प्रयास किए जाने हैं। माह के चार अतिरिक्त दिवसों सोमवार पर ऐसे स्थलों पर लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा। जहां 50 प्रतिश्ज्ञत से अधिक बच्चे टीकाकरण से वंचित हों। सोमवार को अवकाश की दशा में अगले दिन सत्र आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर डा. एनडी श्ज्ञर्मा सीएमओ, डा. उदयभान सिंह सीएमएस जिला पुरुष अस्पताल, डा. ऊषा सिंह सीएमएस जिला महिला अस्पताल, डा. एमसी पाल जिला क्षय रोग अधिकारी, डा. बीपी वर्मा, डा. संतोष गुप्ता, फुजैल अहमद, डीएमसी यूनीसेफ, डा. अंजना पटेल, राधा शर्मा, रामकुमारी पाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment