हमीरपुर, महेश अवस्थी । भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने आम जनमानस को सुनने व निस्तारण के दिवस प्रभारियों व कार्यालय सँचालन हेतु पदाधिकारियों को नामित कर उन्हें भाजपा कार्यालय में निर्धारित दिवस मे पूर्वान्ह 10 बजे से अपराँह 2बजे तक आगतुक जन मानस को सुनने व उनकी समस्याओ के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने कहा है कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेयी व श्री मती राधा चौरसिया, मँगलवार को जिला उपाध्यक्ष मदन राजपूत व जिला मँत्री लक्ष्मी रतन साहू, बुधवार को जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह तोमर व जिला मँत्री मुकेश प्रजापति, गुरुवार को जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह व जिला मँत्री कृष्ण कुमार व्यास, शुक्रवार को जिला उपाध्यक्ष हरचरन अनुरागी व जिला मँत्री स्वामी प्रताप सिंह, शनिवार को जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह बाबा व जिला मँत्री इँइजीनियर विजय राजपूत को दिवस प्रभारी बनाया है। इन दिवस प्रभारियों व्दारा अपने-अपने निर्धारित दिवस मे भाजपा के जिला कार्यालय में निर्धारित समय में बैठ कर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे । ताकि आम जनमानस को राहत महसूस हो । जिलाध्यक्ष ने इन नामित पदाधिकारियों के अलावा गणेश यादव को कार्यालय प्रभारी, हिमाँशु श्रीवास्तव को कार्यालय मँत्री व सत्यम अवस्थी को कार्यालय व्यवस्था प्रमुख पद पर मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष ने जनपद की आम जनता से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित दिवसों मे उपस्थित दिवस प्रभारियों को अपनी व जनहित की समस्या सुनाये ।ताकि उनकी समस्या दिवस प्रभारियों व्दारा निस्तारण किया जा सके।
No comments:
Post a Comment