हमीरपुर, महेश अवस्थी । यातायात पुलिस ने यातायात माह 2020 के प्रति जन मानस मे जाकरुकता व सजगता लाने के लिए आज नगर में जनजागरुकता रैली निकाली । इस रैली को पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर पुलिस लाइन से रवाना किया। रैली की अगुवाई यातायात प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह ने की। रैली पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, अमन शहीद, रहुनिया धर्मशाला, कालपी चौराहा, हाथी दरवाजा, पशु चिकित्सालय, महिला थाना, जिला
चिकित्सालय , सुभाष बाजार, रमेडी तिराहा , जेल रोड होते हुए पुलिस लाइन में इसका समापन हुआ। रैली के नगर भ्रमण के दौरान यातायात नियमों से सँबधित पम्पलेटो को आम जनमानस में वितरित किया गया। वहीं यातायात पुलिस ने भ्रमण के दौरान गुजरने वाले हल्के व भारी वाहनों में यातायात माह नवम्बर 2020 मे यातायात नियमों को पालन करने के लिए स्कीटर चस्पा करके चालकों व वाहन स्वामियों को जागरूक किया ।रैली मे यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment