सड़क सुरक्षा के बारे में भी दी गई जानकारी
हेलमेट और सीट बेल्ट की बताई महत्ता
बांदा, के एस दुबे । सरस्वती विद्या मंदिर केन पथ में बुधवार को यातायात माह नवंबर के अनुपालन में बालिकाओं को जागरूक किया गया। इसके साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्ता बताई गई। नारी शक्ति, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया गया।
![]() |
कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारीगण |
बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर केन पथ में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान और यातायात माह को ध्यान में रखते हुए शहर कस्बा और ग्रामीण अंचल तक आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी स्कूल, कालेजों में एसपी द्वारा प्रशिक्षित कराई गई महिला आरक्षियों के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने के साथ-साथ यातायात एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गुड मार्निंग पुलिस के माध्यम से प्रातःकाल में निकलने वाले सैर सपाटा करने वाले लोगों को भी जागरूक करने का अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा इन्हीं अभियानों के अंतर्गत नारी
![]() |
मौजूद छात्राएं |
सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव के उपाय तथा इस पर जारी गाइड लाइन के मुताबिक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि पुलिस द्वारा यातायात माह नवंबर में अब तक 20 लाख 86 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। जबकि 1487 वाहनों के चालान किए गए हैं। सीओ यातायात और प्रभारी यातायात द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सीट बेल्ट तथा हेलमेट लगाए जाने संबंधी शत-प्रतिशत अनुपालन करने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही स्कूल कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment