बुन्देली सेना ने मप्र सीएम से की शिकायत
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मंदाकिनी नदी का पानी यूपी क्षेत्र में छोड़ने पर भी मध्य प्रदेश की नयागांव नगर पंचायत द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले कई सालों से यह रवैया बरकरार है। यूपी क्षेत्र के अधिकारी हर साल नगर पंचायत से मसले पर चर्चा करते हैं, लेकिन उनका अड़ियल रुख नहीं बदल रहा। बुन्देली सेना ने मामले की शिकायत मप्र मुख्यमंत्री से की है।
फाटक से कम मात्रा में निकलता मंदाकिनी नदी का पानी।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मंदाकिनी नदी में नयागांव का रपटा बना है। इस रपटे में फाटक लगे हैं और फाटकों को खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी नयागांव नगर पंचायत की है। हर साल यूपी क्षेत्र में नदी का पानी छोड़ने में नगर पंचायत नयागांव द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से जारी इस परिपाटी का यूपी क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा कई बार मुखर विरोध भी किया गया है। बावजूद इसके हठधर्मिता जारी है। इस वर्ष फिर नगर पंचायत ने जानबूझ कर रपटा में फाटक दूसरी तरफ के खोले हैं और यूपी क्षेत्र का पन्नालाल घाट गंदगी और कीचड़ से बजबजा रहा है। जबकि यदि पन्नालाल घाट की ओर के फाटक खुले रहें तो घाट में गंदगी जमा नहीं होती। रपटे का एक शिरा यूपी क्षेत्र में है। जबकि दूसरा मध्य प्रदेश क्षेत्र में, जानबूझ कर मप्र शिरे के फाटक खोले जाते हैं। बुन्देली सेना ने नगर पंचायत के अधिकारियों की हठधर्मिता की शिकायत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र भेजकर की है।
No comments:
Post a Comment