हमीरपुर, महेश अवस्थी । जन समस्याओं को निपटाने के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यालय में जन सुनवाई केंद्र खोल दिया है ।आज इसका पहला दिन था । दिवस प्रभारी जिला उपाध्यक्ष नीलम वाजपेयी व मंत्री राधा चौरासिया ने जनता की समस्याएं सुनी ।ग्रामीण क्षेत्रो से पांच लोगों ने विद्युत,कांसीराम कॉलोनी व अन्ना जानवरों की परेशानियों को
रक्खा। इन समस्यायों को लेकर जिला प्रशासन के सामने रखा गया ।ताकि वे निस्तारण कर जनता को राहत दिला सके ।यह जन सुनवाई केंद्र हफ्ते में 6 दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे नियमित खुलेगा ।पहले भी जन सुनवाई केंद्र चलता था,जिसने अच्छी लोकप्रियता हासिल की थी ।जो बाद में अपरिहार्य कारणों से बंद कर दिया गया था ।अब नए उत्साह के साथ इसे फिर चालू किया गया है ।
No comments:
Post a Comment