पीड़ित किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत
डिप्टी कलेक्टर ने थाना प्रभारी को दिए कार्रवाई के निर्देश
बांदा, के एस दुबे । नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में दबंग गरीब किसानों को उनके खेतों की सिंचाई नहीं करने दे रहे हैं। पानी खोलने पर दबंग लाठियां लेकर खड़े हो जा रहे हैं। मवई गांव के किसान सुखलाल पुत्र चुनबद्दी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की। डिप्टी कलेक्टर ने इस मामले पर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करते हुए कुलावों का पानी न रोके जाने के निर्देश दिए हैं।
![]() |
इस तरह सिंचाई के कुलावों को बंद कर रहे दबंग |
मवई गांव निवासी सुखलाल पुत्र चुनबद्दी ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पास तकरीबन दो बीघा जमीन है। उसी में वह खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अनाज उगाता है। बताया कि गांव में सरकारी नलकूप संख्या 200 स्थापित है। वह नलकूप उसके भाई की जमीन में ही है। इससे आसपास के किसान भी अपने खेत सींचते हैं। बताया कि उसके खेत में गेहूं बोया गया है। उसकी फसल सूख रही है। गांव के दबंगों ने करीब 10 दिन से पानी पर कब्जा जमा रखा है। पानी लेने का प्रयास किया गया तो दबंगों ने हाथापाई शुरू कर दी। किसान सुखलाल ने जिलाधिकारी को बताया कि अगर खेत नहीं सींचे गए तो उसकी फसल सूख जाएगी और परिवार भूखों मरने की नौबत पर पहुंच जाएगा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल दबंगों की कारगुजारी पर रोक लगाने और कुलावों का पानी न रोके जाने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment