सीडीओ व डीडीओ को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, शमशाद खान । बहुआ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुजानपुर में निवर्तमान ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर खण्ड अधिकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी द्वारा गठित की गयी जांच टीम द्वारा अब तक जांच न किये जाने से क्षुब्ध गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) की महिलाओं का कहना रहा कि यदि भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष न की गयी तो संगठन आन्दोलन के लिए विवश हो जायेगा। सीडीओ व डीडीओ को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द जांच पूरी कराये जाने की मांग की।
![]() |
सीडीओ व डीडीओ को ज्ञापन देने जातीं गुलाबी गैंग की महिलाएं। |
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवई में महिलाएं विकास भवन पहुंची। जहां मुख्य विकास अधिकारी समेत जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन सांैपकर बताया कि बहुआ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सुजानपुर में निवर्तमान ग्राम विकास अधिकारी मनमोहन सिंह द्वारा अपात्रों को शौचालय, आवास, पेंशन व विकास कार्य में भ्रष्टाचार व कुष्ठ रोगी एवं पात्रों को शौचालय व आवास के लाभ से वंचित कर दिया गया है। जिसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी से तीन अक्टॅबर को की गयी थी। जिस पर खण्ड विकास अधिकारी को जांच सौंपी गयी। आरईएस के जेई, एडीओ एजी की संयुक्त टीम बनाकर जांच के लिए आदेशित किया गया था लेकिन अब तक एक कदम भी जांच आगे नही बढ़ सकी है। जिससे भ्रष्टाचारी के हौसले बुलन्द हैं। संगठन की महिलाओं ने निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की। कहना रहा कि यदि निष्पक्ष जांच न की गयी तो संगठन द्वारा आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस मौके पर चेतरानी, प्रीती देवी, राजरानी, मदीना, रामश्री, रामा, मिर्ची, सुमन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment