विकास प्राधिकरण के सचिव को काराण बताओ नोटिस के निर्देश
आवासीय योजना स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में किए जा रहे विकास कार्यों में भारी खामियां मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। विकास कार्य समय सीमा से पूरा न कराने पर डीएम ने प्राधिकरण सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए जवाब तलब किया। डीएम को बताया गया कि कुल 427 में 60 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है।
![]() |
दीनदयाल पुरम आवासीय योजना का निरीक्षण करते डीएम आनंद कुमार सिंह |
डीएम आनंद कुमार सिंह ने शनिवार को नरैनी रोड स्थित पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना का निरीक्षण किया। यहां बीडीए (बांदा विकास प्राधिकरण) द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का डीएम ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों में खामियां मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया। विकास प्राधिकरण सचिव सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए जवाब तलब किया। ठेकेदार नाथूराम तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए एक माह में सड़क निर्माण का काम प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि उखड़ी सड़क का शीघ्र इस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करें। कालोनी गेट पर लेआउट प्लान बड़े बोर्ड पर लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही जगह-जगह लगे बबूल के पेड़ों और झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव ने डीएम को बताया कि आवासीय योजना के तहत यहां कुल 427 भूखंड हैं। इनमें एमआईजी के 186 और एचआईजी के 241 प्लाट हैं। 60 भूखंडों का आवंटन पहले ही किया जा चुका है। इस योजना का पिछले साल लगभग एक करोड़ रुपये में टेंडर हुआ था।
No comments:
Post a Comment