फतेहपुर, शमशाद खान । नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नं0 13 आबूनगर रेड़इया (उत्तरी) में 15 वर्षों से बिना सड़क के रह रहे बाशिन्दों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। सीसी रोड बनवाये जाने की मांग को लेकर मुहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही मार्ग का निर्माण कराये जाने की आवाज बुलन्द की।
![]() |
सीसी रोड की मांग को लेकर प्रदर्शन करते मुहल्लेवासी। |
प्रदर्शन कर रहे बाशिन्दों का कहना रहा कि वह सभी 15 वर्षों से यहां रह रहे हैं। कई बार जिलाधिकारी, नगर पालिका परिषद के अलावा सदर विधायक को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया था कि आबूनगर वार्ड के रेड़इया में सीसी रोड बनवायी जाये, लेकिन आज तक मुहल्लेवासियों को नरक में रहने को मजबूर किया जा रहा है। इस क्षेत्र में न सफाई कर्मचारी आते हैं और न ही मार्ग व प्रकाश की कोई व्यवस्था है। मुहल्लेवासियों का कहना रहा कि ताज्जुब इस बात का है कि जीटी रोड से महज सात सौ मीटर अंदर आज भी लोग ग्रामीण इलाके की तरह मुहल्ले मंे रहने के लिए विवश हैं। नगर पालिका की सुविधाएं न के बराबर हैं। मुहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में मांग किया कि समस्या को ध्यान में रखते हुए आबूनगर वोटा टावर के बगल के रास्ते को सीसी रोड बनवाया जाये और मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करायी जाये। साथ ही सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इस मौके पर शिवाकांत दुबे, राजेश, दीपक मौर्या, अनुभव, रंजना पटेल, राम प्यारी, पुनिया द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment