क्वार्टर फाइनल जीतकर ही विधानसभा फतह की ओर होंगे अग्रसर
फतेहपुर, शमशाद खाद । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में स्नातक विधायक चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि स्नातक विधायक प्रत्याशी डा0 मान सिंह यादव को जिताना प्रत्येक सिपाही की जिम्मेदारी है। क्वार्टर फाइनल जीतकर ही विधानसभा फतह की ओर पार्टी अग्रसर होगी। उन्होने कहा कि वोटरों को जोड़ने का काम करें। गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियां भी गिनायें।
![]() |
मासिक बैठक में भाग लेते सपाई। |
शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैैठक में बड़ी संख्या में सपाईयों ने शिरकत की। बैठक में स्नातक विधायक चुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि स्नातक विधायक चुनाव का बिगुल बज चुका है। पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी मान सिंह यादव को जिताना पार्टी के प्रत्येक सिपाही की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि जिले में 15755 स्नातक वोटर हैं। यहां पर 24 बूथों पर मतदान कराया जायगा। इसके लिए जिन साथियों को जिम्मेदारी दी गयी है वह अभी से वोटरों से सम्पर्क कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जोड़ने की कोशिश करना शुरू कर दें। एक-एक बूंद से घड़ा भरता है और इसी तरह एक-एक वोट जोड़कर चुनाव जीता जाता है। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष सतीशराज सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव क्वार्टर फाइनल है इसे जीतकर ही विधानसभा फतह की ओर पार्टी कार्यकर्ता अग्रसर हो सकते हैं। उन्हें विश्वास है कि पार्टी का प्रत्येक सिपाही इस जिम्मेदारी मंे खरा उतरेगा। बैठक में आहवान किया गया कि गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को गिनाने का काम करें। वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां जनता को बतायें और सपा को मजबूत करें। बैठक का संचालन जिला महासचिव देवी गुलाम कुशवाहा ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, नफीस उद्दीन, दयालू गुप्ता, दलजीत निषाद, संगीता राज पासी, तरन्नुम परवीन, फहमीदा खान, तनवीर हैदर, राम बहादुर यादव, राजेन्द्र सिंह पटेल, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, वीरेन्द्र यादव, जसवीर सिंह, जेपी यादव, उदय प्रताप, पवन सविता, मो0 साबिर, राम आसरे प्रजापति, वहीद कुरैशी, कपिल यादव, शकूर राना, नेहा यादव, राजकुमारी, अंशू यादव, अरूणेश पाल, यासीन वारसी, बब्लू पटेल, कपिल यादव कन्हैया, शुएब खान, कलीम शेख सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment