फतेहपुर, शमशाद खान । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग का आयोजन बुधवार को शहर के राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश मंत्री तरूण बाजपेई व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ज्योति लुधियाना, जिला प्रमुख रिंकू मौर्या, जिला संयोजक जोगेन्द्र पाल, जिला सहसंयोजक गौरव शुक्ला द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला अभ्यास पांच सत्रों में संपन्न हुआ।
![]() |
जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग में मंचासीन अतिथि। |
प्रथम सत्र में प्रदेश मंत्री तरूण बाजपेई ने सैद्धांतिक भूमिका व दूसरे सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ज्योति ने कार्यकर्ता विकास पर विषय रखा। इसके अतिरिक्त व्यवहारिक सत्र में आंदोलन, भाषण, गीत, ज्ञापन लिखना, प्रेस विज्ञप्ति लिखना सिखाया गया। जिला अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में नवीन घोषणाएं की गई। जिसमें तहसील संयोजक हिमांशु त्रिपाठी, तहसील सहसंयोजक शिवम अग्निहोत्री, जिला एसएफएस प्रमुख शिवांशु द्ववेदी, जिला एसएफएस सह प्रमुख आदित्य सिंह, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख जीशान नकवी, राष्ट्रीय कला मंच जिला सह प्रमुख राजन अवस्थी, जिला एसएफएस प्रमुख अखिलेश चैहान, जिला सह एसएफएस प्रमुख नवनीत सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रमुख हार्दिक अग्रहरि, जिला खेल प्रमुख राजकुमार को मनोनीत किया गया। इस मौके पर प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment