हमीरपुर, महेश अवस्थी । गीतांजलि गौ सेवा केंद्र मुस्करा ने गोवत्स द्वादशी में गौ सेवा केन्द्र के प्रबंधक महन्त कालका देवी मंदिर मुस्करा आत्माराम महाराज ने कहा कि केंद्र डॉ मनोज त्रिपाठी के अहाता मुस्कुरा बसवारी रोड में पेट्रोल पंप के आगे खोला गया है। इसमें निराश्रित गायों की सेवा इलाज व उनके भोजन पानी का प्रबंध किया जाएगा। इस केंद्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। ग्राम के प्रधान संगठन के
प्रदेश उपाध्यक्ष हरस्वरूप व्यास भी मौजूद रहे। इसके पूर्व हवन का आयोजन किया गया महंत जी ने 11 ब्राह्मणों व 11 कन्याओं का भी पूजन किया । गांव के अन्य संत महात्मा तथा प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे । इसमें ऋषि गुप्ता, राजेंद्र सोनी अमीन, अमित त्रिवेदी , बिनोद तिवारी, संजय गुरुदेव, सत्यम तिवारी, मुन्ना द्विवेदी व जालपा मंदिर के पुजारी महेश्वरी मंदिर के पुजारी कई सहयोगी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment