स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
तिंदवारी, के एस दुबे । स्नातक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अशोक जाटव के पहली बार तिंदवारी पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लादकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
![]() |
प्रदेश मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करते भाजपाई |
कस्बे के द्विवेदी भवन स्थित पंडित दीनदयाल हाल में भाजपा के प्रदेश मंत्री के रूप में पहली बार तिंदवारी पहुंचे अशोक जाटव का भाजपा पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना कर, पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर जाटव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ताओं के त्याग और बलिदान के कारण ही आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है। हमारी कार्यपद्धति ही हमें अन्य राजनीतिक दलों से अलग पहचान दिलाती है। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय, चंद्र भूषण सिंह पटेल, राजू सिंह, चंद्र भूषण सिंह पटेल, अलख नारायण मिश्रा, अरुण सिंह पटेल, गौरव दिक्षित, शिवम दिवेदी, अतुल दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment