2 नाजायज पिस्टल मय कारतूस की बरामद
दूसरा साथी असलाह छोड़कर हुआ फरार
जसराना / फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में एसएसआई योगेश कुमार शर्मा मय हमराह पुलिस बल के मैन चौराहा कस्बा जसराना पर वाहन चैकिंग कर रहे थे । तभी मुस्तफावाद रोड कस्बा जसराना पर कुछ व्यक्ति आपस मे झगडा कर रहे थे । पुलिस बल मौके पर पहुँचे तो पाया गया कि दो व्यक्ति अपने हाथ में लिये अवैध असलाह से फायर कर रहे हैं । जनता की मदद से पुलिस बल द्वारा मौके से एक युवक को धर दबोचा । वही उसका साथी मौके का फायदा उठाकर असलाह छोडकर भाग गया ।
पकडे गये व्यक्ति से नाम पता चन्द्रेश कुमार शर्मा पुत्र ऋषि कुमार शर्मा निवासी नगला सुखराम थाना सहपऊ जिला हाथरस बताया तथा अभियुक्त चन्द्रेश कुमार शर्मा द्वारा भागे हुए व्यक्ति का नाम योगेश पथरिया उर्फ योगी पुत्र सालिग पथरिया निवासी नगला रामा थाना जसराना जिला फिरोजाबाद बताया है ।गिरफ्तार अभियुक्त से एवं मौके से भागे हुए अभियुक्त से एक-एक 32 बोर की पिस्टल व 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, योगेश कुमार शर्मा, उ0नि प्रशान्त माठा, सन्दीप चौधरी, रूपक सिह रहे ।
No comments:
Post a Comment