कानपुर नगर, हरिओम गुप्ता - एसएनसेन बालिका पीजी काॅलेज में कानपुर सडक सुरक्षा एवं यातायात माह के उपलक्ष्य में एसपी ट्रैफिक बसंत लाल, एसएचओ फीलखाना सतीश चंद्र साहू, टीआई विनोद यादव, सब इन्स्पेक्टर शिव कुमार तथा सेफ्टी ट्रेनर पंकज शर्मा द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में एनसीसी, एनएसएस तथा रोवरेंजर की छात्राओं को समाज में सहयोग के लिए प्रेरित करते हुए यातायात नियमों की ट्रेनिंग दी। महाविधालय की प्रचार्या डा0 निशा अग्रवाल ने कार्यशाला की औपचारिक घोषण की तथा एनएसएस की प्रभारी कै0व ममता अग्रवाल तथा डा0 प्रीति पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यशाला में 200 छात्राओं ने ट्रेलिंग ली।
No comments:
Post a Comment