पैलानी डेरा में चैराहे पर हुई दुर्घटना
वाहन समेत चालक मौके से फरार
जसपुरा, के एस दुबे । शुक्रवार को तेज रफ्तार बोलेरो जीप ने चैराहे पर खेल रहे बालक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने बालक को अस्पताल में भर्ती करया, वहां पर चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
![]() |
अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन |
जनपद हमीरपुर के मौदहा थानांतर्गत घीहा डेरा निवासी अजय (7) पुत्र जवाहर लाल अपने ननिहाल पैलानी डेरा आया हुआ था। शुक्रवार को वह चैराहे के पास खेल रहा था, तभी बांदा की तरफ से आ रही बोलेरो जीप ने अजय को टक्कर मार दी। अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। चैराहे के लोगो ने तत्काल घायल बालक को निजी गाड़ी से जसपुरा के अस्पताल ले गए। वहां पर डाक्टरो ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई बहन थे। मृतक की मां रीना का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No comments:
Post a Comment