निरीक्षण के दौरान मिली खामियां
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार ने विकास भवन में मनरेगा व श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबर्न मिशन के तहत अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
बुधवार को मनरेगा अपर आयुक्त ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर मनरेगा के कार्यो में शिथिलता पाए जाने पर डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। प्रधानमंत्री आवासों के बारे में जानकारी करते हुए परियोजना निदेशक को चेतावनी दी कि पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराए जाएं। मऊ विकासखंड के हटवा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का जायजा लेते हुए ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार देख सचिव व प्रधान को फटकार लगाई। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। इसके बाद हटवा विद्यालय के कार्यों की जानकारी की। बांटे गए स्प्रिंकलर
![]() |
निरीक्षण करते मनरेगा अपर आयुक्त। |
सेटों के बारे में पूछा। निर्माणाधीन गौशाला का निर्माण कार्य देखा। जहां गुणवत्तायुक्त कार्य न मिलने पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। मानिकपुर के सरैया में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अटल इको पार्क का निरीक्षण किया। धारकुंडी मार्ग में रोजगार के साधन बढाने को मनरेगा से कार्य कराया जाएगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, बीएसए ओमकार राणा, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, डीपीआरओ संजय पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी राजेश नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment