चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। यातायात माह के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को प्रभारी यातायात घनश्याम पाण्डेय की अध्यक्षता में जेएम बालिका इण्टर कालेज कर्वी में गोष्ठी हुई। इस दौरान छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी। पम्पलेट वितरित किये गये। छात्राओं से कहा कि घर जाकर परिवारीजनों एवं रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक करें। किसी को भी घर से बिना हेलमेट के न निकलने दे। यदि कोई बिना हेलमेट घर से निकलता है तो उन्हे हेलमेट लगाने के लिये कहें। यातायात नियम सबकी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं। इनका पालन करें। गोष्ठी के दौरान जेएम पब्लिक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव, जेएम पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, यातायात एसआई योगेश यादव उपस्थित रहे।
गोष्ठी में जागरुक करता यातायात विभाग।
94 वाहनों का चालान, मास्क न लगाने पर जुर्माना
चित्रकूट। एसपी अंकित मित्तल के निर्देशन में गुरुवार को यातायात निरीक्षक घनश्याम पाण्डेय एवं यातायात एसआई योगेश कुमार यादव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को ट्राफिक चैराहा कर्वी, मण्डी गेट, मंदाकिनी पुल एं बेड़ी पुलिया में वाहनों की जांच की। इस दौरान तीन सवारी, बिना मास्क, बिना हेलमेट. ओवर स्पीड एवं बिना सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 94 वाहनों का चालान किया गया। 74 वाहनों के 77 हजार रुपये पेंडिंग ई-चालान किया है। बिना मास्क घूम रहे 20 व्यक्तियों से 28 सौ रूपये जुर्माना वसूला। वाहन चालकों को पम्पलेट्स के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment