अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की डीएम ने ली बैठक
बांदा, के एस दुबे । गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना संचालन, प्रबंधन, क्रियान्वयन, पर्वेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने तहसीलों में गोवंश संरक्षण के लिए बैठक कराना सुनिश्चित करें।
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पशुओं को बाहर छोड़ेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर (107) 16 के तहत जेल भेजें और पशुओं को गो आश्रय स्थलों में संरक्षित कराएं, जिससे किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके एवं सभी गौआश्रय स्थलों का विजिट करें। पशुओं की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए एवं शेड की व्यवस्था मुख्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा इसकी जिम्मेदारी समस्त उप जिलाधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि जो गौ आश्रय स्थलों में गोवंश संरक्षित हैं उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा ना जाए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि कालीन गश्त कर पशुओं को संरक्षित कराएं।
No comments:
Post a Comment