सक्षम अधिकारी से जांच कराकर नई सूची निरस्त किये जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । बहुआ ब्लाक क्षेत्र के ग्राम करसवां में अपात्रों को पैसा लेकर आवासों की नई सूची में शामिल किये जाने पर बहुजन मुक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर सक्षम अधिकारी से जांच कराकर नई सूची निरस्त किये जाने की मांग उठायी।
बुधवार को बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष डा0 फूल सिंह लोधी की अगुवई में पदाधिकारी व ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत मित्र की धांधली को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह सभी करसवां गांव के रहने वाले हैं। उनके गांव में ग्रामीण आवास में ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत मित्र रूपये लेकर अपात्र व्यक्तियों को सूची में शामिल करके पात्र
![]() |
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते बहुजन मुक्ति पार्टी के लोग। |
व्यक्तियों को नई सूत्री में ग्रामीण आवास पाने से वंचित कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि मामले की सक्षम अधिकारी से जांच कराकर वर्तमान सूची को निरस्त कर नई सूची पात्रता के आधार पर तैयार करायी जाये साथ ही ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत मित्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। ऐसा न होरे पर वह सभी धरना-प्रदर्शन के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर विजय कुमार, नितिन कुमार, पंकज, विक्रम सिंह, संतोषी देवी, सोनेलाल, मेवालाल पासी, सविता देवी, रोशनलाल, सोमवती, मंजू देवी, आशा देवी, महाराजदीन, उमाशंकर, कृपाशंकर, उमेन्द्र सिंह, राजू, रामलाल कोरी, शिवबरन कोरी, अमित कुमार, महेश कोरी, सोनी देवी, सुनीता देवी, अरूण आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment