ऑफर के नाम पर छले गए ग्राहक
पार्किग ब्यवस्था न होने से कई बार बनी जाम की स्थित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कर्वी शहर के व्यस्तम इलाके बस स्टैण्ड में खुला पीवी मेगामार्ट में भारी अव्यवस्थायें देखने को मिलीं। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन अनुसार सैनेटाइजर मशीन व तापमान जांच करने की सुविधा प्रवेश द्वार पर नहीं थी। ढोल, नंगाड़े बजने के साथ पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने से कई बार जाम लगने से यातायात बाधित हुआ।
शनिवार को खुले पीवी मेगामार्ट में भारी अव्यवस्थायें रहीं। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए अधिकतर व्यक्ति चेहरे पर मास्क व चेहरा ढके नहीं था। बिना अनुमति के ढोल-नगाड़े बजने के साथ पार्किंग की व्यवस्था न होने से हाईवे पर कई बार जाम लगा। जाम हटाने को पुलिस भारी मशक्कत करती रही, लेकिन पीवी
मेगामार्ट के आयोजकों पर कोई कार्यवाही की जरूरत प्रशासन व पुलिस ने नहीं समझी। पीवी मेगामार्ट के बाहर पार्किगं की व्यवस्था न होने से बीच सड़क तक वाहन खड़े रहे। आये दिन ये स्थिति होने से पीवी मेगामार्ट कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है।
पीवी मेगामार्ट में आये ग्राहक सतीश अग्रवाल ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के साथ भारी लूट की जा रही है। ग्राहकों को गुमराह कर ठगा जा रहा है। ठगी के इस कारोबार पर जल्द ताला लगना चाहिए। भरतकूप के राजकिशोर वर्मा ने भी कहा कि महंगे दामों पर महिलाओं-पुरुषों व बच्चों के परिधान बेंचे जा रहे हैं। चित्रकूट के लोगों को लूट का केन्द्र खोलकर ग्राहकों को बड़े पैमाने पर ठगा जा रहा है।
इस सम्बंध में एडीएम जीपी सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है, नोटिस भेजी जा रही है।अगर कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही किया गया तो जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment