25 मतदेय स्थलों के लिए इतनी ही पोलिंग पार्टियों को लगाया
फतेहपुर, शमशाद खान । विधान परिषद के प्रयागराज-झांसी खण्ड स्नातक-2020 निर्वाचन को लेकर कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मास्क, सेनेटाइजर के साथ गांधी मैदान से रवाना किया गया। 25 मतदेय स्थलों के लिए इतनी ही पोलिंग पार्टियों को लगाया गया है। जबकि रिजर्व में 4 पार्टियां रहेंगी। कल (आज) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मत डाले जायेंगे।
![]() |
गांधी मैदान से रवाना होती पोलिंग पार्टियां। |
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रयागराज-झांसी खण्ड स्नातक-2020 के तहत कल (आज) मंगलवार को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की देखरेख में सोशल डिस्टेंसिनग, मास्क, सेनेटाइजर के साथ कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। खण्ड स्नातक निर्वाचन में 25 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिसमें 25 पार्टियां व 04 रिजर्व पार्टियां लगी है। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 04 रिजर्व तथा 03 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है। 25 मतदेय स्थलों पर 15918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदेय स्थल राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में दो, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में चार, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बहुआ में दो, हसवा, तेलियानी, भिटौरा, असोथर, बिन्दकी, आद्याशरण सिंह इंटर कॉलेज कोड़ा जहानाबाद मंे दो, अमौली में तीन, मलवां, हथगाम, कार्यालय तहसील खागा में दो, कार्यालय क्षेत्र पंचायत विजयीपुर एवं धाता में दो बूथ बनाये गए है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पप्पू गुप्ता, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित
फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पप्पू गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद प्रयागराज-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन-2020 का मतदान कल (आज) सम्पन्न होगा। मतदान हेतु तहसील कार्यालयों को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद के समस्त तहसीलो में कल (आज) आयोजित होने वाले संम्पूर्ण समाधान दिवस स्थगित किये जाते हंै।
No comments:
Post a Comment