किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
हमीरपुर, महेश अवस्थी । माइनर की दरेसी न कराए जाने नहर का पानी सींच के लिए नही मिल पा रहा है ।इससे स्थानीय किसान परेशान है ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश सचिव सुरेश शुक्ल ने जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को दिए ज्ञापन में बताया कि नहरों में खांदी हो गयी है,जिससे नहर में पानी नही आ पाता ,जो आता है वह बह जाता है।यही हालत सिद्ध बाबा से कुंदौरा माइनर की है।इधर 15 तारीख से रोस्टर चल रहा है ।जोकि 22 तक
चलेगा मगर अभी तक पानी नही आया, खेत प्यासे है,किसान फसल बोने के लिए बेहाल है।इन नहरों की दरेसी 3 साल से न कराने की शिकायत प्रदेश सचिव ने की है।नहर को पूरी क्षमता से चलने की मांग की गई है।यह दुर्दशा सहुरापुर पम्प केनाल की है।ज्ञापन देने वालो में नरसिंह देव,मातादीन, दीनदयाल, दिनेश, रामपाल,कृष्ण बिहारी,समेत एक सैकड़ा किसान सामिल थे।
No comments:
Post a Comment