चाहे किसान हो या फिर मजदूर, सभी परेशान
कमेरा समाज के लोगों का वर्तमान और भविष्य किया जा रहा बर्बाद
बांदा, के एस दुबे । बबेरू कस्बे के एक महाविद्यालय में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई की। कहा कि यूपी सरकार में जहां मजूदर, किसान और बेरेाजगार परेशान हैं, वहीं कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होकर रह गई है। कमेरा समाज का वर्तमान तो खराब है ही, भविष्य भी बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। धन्नासेठों के हवाले सब कुछ किया जा रहा है। 80 रुपए लीटर डीजल और 8 रुपए यूनिट बिजली से किसान कैसे समृद्ध हो पाएगा।
![]() |
प्रेस वार्ता को संबोधित करतीं पल्लवी पटेल |
बबेरू में अतर्रा रोड स्थित महाविद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार में किसान, गरीब, मजदूर, कमेरा समाज के हालात बद से बदतर हैं। चारों तरफ लूट मची हुई है। मेहनतकश कमेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है, उन्हें आर्थिक रूप से लूआ भी जा रहा है। सामाजिक रूप से भी भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है। किसान, गरीब, मजदूर की पढ़ाई, दवाई, रोटी, रोजगार सब कुछ खत्म किया जा रहा है। कमेरों के वर्तमान के साथ उनका भविष्य भी खत्म करने की साजिश रची जा रही है। कहा कि 80 रुपए लीटर डीजल व आठ रुपए प्रति यूनिट की बिजली से सिंचाई करके कौन सा किसान समृद्ध होगा। किसानों के लिए न खाद, पानी, बीज कुछ भी नहीं बचा है। अब किसानों की जमीन छीनकर धन्नासेठों को देने की तैयारी है। किसानों को पूरी तरह से मालिक से मजदूर और मजदूर से गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है। पल्लवी ने कहा कि वह कमेरा समाज की बेटी हैं। अपने समाज को इस लूट और षड्यंत्र के विरुद्ध जगाने निकली हूं। 17 अक्टूबर को डा. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर झांसी से शुरू होकर लखनऊ तक की कमेरा चेतना पदयात्रा की शुरुआत हुई है। पैदल चलते हुए झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, बनारस, जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, फैजाबाद, अमेठी, रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। अपना दल के साथ बाबू सिंह की पार्टी जन अधिकार मंच एवं राजभर की पार्टी और अपना दल संयुक्त रूप से मिलकर कमेरा समाज की लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीपी सिंह से पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के हैं। परंतु जहां किसानों, मजदूरों एवं कमेरा समाज के हक की लड़ाई की बात है, वह साथ हैं। कमेरा चेतना पदयात्रा मुरवल, बबेरू में भ्रमण व संपर्क कर कमासिन में विश्राम होगा। सरधुवा, राजापुर होते हुए कर्वी, चित्रकूट की तरफ रवाना होंगे। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र पटेल, मनीष पटेल, चंद्रप्रकाश, नरेंद्र सिंह, विजयपाल, दौलत सिंह, ललित समेत अपना दल के कार्यकर्ता एवंज न अधिकार पार्टी के डा. अवनीश कुशवाहा, कानपुर मंडल अध्यक्ष हीरालाल राठौरिया, चित्रकूट अध्यक्ष जसवंत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयकरन सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment