बिना राजनैतिक लाभ के निःस्वार्थ सेवा करना है मकसद
फतेहपुर, शमशाद खान । अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कहा कि शासन-प्रशासन तक गरीबों के हक की आवाज पहुंचाने का काम परिषद करेगी। वह बिना राजनैतिक लाभ के निःस्वार्थ गरीबों की मदद करते हैं। आगे भी गरीबों, बेसहारा लोगों की सेवा करना ही मकसद है।
![]() |
परिषद के राष्ट्रीय सचिव तबरेज वारसी उर्फ टीलू। |
सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद की एक बैठक कार्यालय में राष्ट्रीय सचिव तबरेज वारसी उर्फ टीलू की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों ने सहभागिता निभाई। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया। सदस्यां ने कहा कि समाज के वंचित, पिछड़े, गरीब तबके के लोगों की आवाज शासन-प्रशासन के कानों तक कैसे पहुंचायी जाये। इस पर राष्ट्रीय सचिव श्री वारसी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का एकत्रीकरण करें और ज्ञापन बनाकर शासन-प्रशासन तक गरीबों के हक व समस्याओं का पुलिन्दा सौंपा जाये। यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि गरीबों की सेवा हर हाल में की जाये। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उनका मकसद जिले से किसी तरह का चुनाव लड़ना नहीं है। बिना राजनैतिक लाभ के वह गरीब, शोषित, वंचित, बेरोजगार लोगों की मदद हमेशा करते रहेंगे। उन्होने कहा कि जब वह किसी पीड़ित व बेसहारा मजबूर को देखते हैं तो वह निःस्वार्थ उसकी सेवा करते हैं। आगे वाले वक्त में यदि मौका मिला तो वह अपने गृह जनपद बाराबंकी से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे। इस मौके पर तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment