हमीरपुर, महेश अवस्थी । किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय सिसोलर में विमर्श विविधा में जिनका देश ऋणी है, के अंतर्गत गदर पार्टी के संस्थापकों में से एक ,डॉक्टर पांडुरंग सदाशिव खानखोजे की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कालेज के प्राचार्य डा भवानीदीन ने कहा कि डॉ सदाशिव एक महान क्रांतिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक थे ,उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । कई देशों में जा करके उन्होंने भारत की आजादी के लिए संगठन
तैयार किया और बहुत बड़ा योगदान दिया । उनका बाल गंगाधर तिलक विश्व गणेश पिंगले ,लाला हरदयाल जैसे महान क्रांतिकारियों से संपर्क था और साथ ही उन्होंने कृषि में पीएचडी की उपाधि मिनी सोटा विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी,काफी कुछ समय विदेशों में रहकर देश की सेवा की । डा लालता प्रसाद, डा श्याम नारायण, राकेश यादव, प्रदीप यादव , प्रशान्त सक्सेना, आरती गुप्ता शामिल रहे , संचालन डा रमाकांत पाल ने किया।
No comments:
Post a Comment