पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
कई पुलिस टीमें कर रहीं बच्चे की तलाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाले
बांदा, के एस दुबे । मौन पूजा कार्यक्रम में शामिल होने आया बालक अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता हो जाने के बाद परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इधर, पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बच्चे का अपहरण होने की बात कही। पुलिस ने अपहरण की रपट दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पुलिस की कई टीमें बच्चे को तलाश करने में जुटी हुई हैं। शहर के फूटा कुआं मुहल्ला निवासी राकेश कुमार राजपूत ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बबेरू रोड स्थित गिरजा मैरिज हाल में मौन पूजा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। वहां पर उसका 10 वर्षीय पुत्र आलोक खेल रहा था। शाम करीब पांच बजे अचानक मैरिज हाल से मासूम बच्चा आलोक गायब हो गया। राकेश ने बताया कि उसने अपने बच्चे को बहुत खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में राकेश ने नगर कोतवाली पुलिस
![]() |
मैरिज हाल से गायब हुआ बालक |
को तहरीर दी। नगर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि धारा 363 के तहत अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि बच्चे की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। पंपलेट, सोशल मीडिया आदि का सहारा लेकर बच्चे को तलाश करने का काम किया जा रहा है। साथ ही संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक बच्चे की अपहरण के बात हत्या कर दी गई थी, इसलिए पुलिस तेजी से बच्चे की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment