करारी, कौशाम्बी, सुरेन्द्र कुमार पाल । करारी कस्बे में चल रहे रामलीला में शनिवार की रात सदर विधायक लाल बहादुर भी पहुंचे। सदर विधायक ने भगवान की आरती कर आशीर्वाद लिया। रामलीला महोत्सव में पहुंचे सदर विधायक लाल बहादुर ने भगवान राम-लक्ष्मण व माता सीता की आरती कर आशीर्वाद लिया। भगवान की आरती के बाद रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भाजपा जिला महामंत्री संजय जायसवाल ने उन्हें साल ओढ़ाकर स्वागत किया।
रामलीला कमेटी की तरफ से उन्हें भगवान राम की स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस दौरान सदर विधायक लाल बहादुर ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाने जाते हैं। भगवान राम की लीला का मंचन समाज में मर्यादा स्थापित करने के लिए किया जाता है। भगवान राम की लीला देखने के बाद हम सभी लोगों को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। इस मौके पर राजीव रैना, अम्बुज चौधरी, राज अग्रहरि, संजीत मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment