बिंदकी-फतेहपुर, शमशाद खान । उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी की संयुक्त टीम ने कुंवरपुर रोड में लगने वाले प्रत्येक दिन जाम से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए अवैध अतिक्रमण और जाम लगवाने वाले व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना काटा। बताते चलें कि एक दिन पूर्व उप जिलाधिकारी प्रियंका सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने पूरनपुर रोड के धान और कांटा व्यापारियों के साथ एक बैठक किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आप लोग के कारण जो जाम लगता है उस को व्यवस्थित करवाएं और जहां पर हमारी आवश्यकता हो हमें भी बताएं लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को व्यापारियों और धर्म कांटा संचालकों को इस बैठक का कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ा जिससे खफा उप जिलाधिकारी ने कृष्णा धर्म कांटा में 20 हजार, गणेश धर्म कांटा में 10 हजार, लक्ष्मी धर्म कांटा में 10 हजार का नगद जुर्माना काट दिया और हिदायत दिया कि यदि अभी भी आप लोगों केे अपने रवैए में सुधार नहीं किया तो आगे चलकर इससे भी बड़ा जुर्माना काटा जाएगा।
अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाती टीम।
धान जब्त कर दुकान किया सीज
बिंदक-फतेहपुर। नगर पालिका प्रशासन ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर धान फैलाने वाले व्यापारियों का 34 बोरा धान जब्त कर लिया इसके साथ-साथ लायक सिंह और रामखेलावन की दुकान को लाइसेंस न दिखाने पर सीज कर दिया।
पुलिस ने ट्रको का किया चालान
बिन्दकी-फतेहपुर। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह व कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय ने सड़क के किनारे खड़े तीन ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया। जिसमें एक ट्रक का बारह हजार पांच व दूसरे ट्रक का दो हजार और तीसरे का भी 2 हजार रूपये का चालान कर दिया। इस कार्रवाई के बाद फुटपाथ पर खड़े सभी वाहन चालक अपना-अपना वाहन लेकर फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment