हमीरपुर, महेश अवस्थी । महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के दृष्टिगत चल रहे मिशन शक्ति अभियान के रहुनिया धर्मशाला में के भव्य कार्यक्रम में का आयोजन जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने महिलाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु एवं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली विशेषज्ञ परामर्शदाताओं को जिलाधिकारी ने शक्ति सेवा सम्मान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।चाइल्ड लाइन की प्रियंका, महिला शक्ति केंद्र की पुष्पा देवी, बाल संरक्षण इकाई की रंजना , साहित्य संगम की ओर से स्तुति श्रीवास्तव ,वन स्टॉप सेंटर की अक्सा, पुलिस विभाग की पूजा एवं रुबीना को शक्ति सेवा से सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने हमीरपुर साहित्य संगम के तत्वाधान में " प्रवाह "पुस्तिका का विमोचन किया । संयोजक स्तुति श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव को तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियां आज बेटों से कहीं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है बस उन्हें अवसर दिए जाने की आवश्यकता है बेटियों को भी बेटों के बराबर उनको पर्याप्त अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुत्र एक कुल को जबकी पुत्री दो कुलों का नाम रोशन करती हैं । बेटियां किसी से कम नहीं है ।बेटियों में संवेदन शीलता एवं कर्तव्य पालन की भावना अधिक प्रबल होती है । अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव में कहा कि हमें बेटा बेटी को एक समान नजरिए से देखना है तथा किसी भी अतिवादी दृष्टिकोण से बचना है । वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड लाइन नंबर 1098, डायल 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में महिलाओं बालिकाओं को बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार मौजूद रहै ।
No comments:
Post a Comment