सेक्टर प्रभारियों को सौंपी मतदाताओं की लिस्ट
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी की ओर से खागा नगर में एमएलसी खंड स्नातक इलाहाबाद झांसी के होने वाले चुनाव को लेकर विशेष बैठक नगर अध्यक्ष कलीम शेख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें खागा नगर व ऐरायां ब्लॉक के सभी सेक्टर प्रभारियों को बुलाकर स्नातक चुनाव में मतदाताओं की लिस्ट सौंपी गई। उनको मतदाताओं से शीघ्र संपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 मान सिंह यादव के पक्ष में वोट कराने के लिए कहा गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नितिन यादव ने शिरकत की।
![]() |
बैठक में भाग लेते खागा व ऐरायां ब्लाक के सेक्टर प्रभारी। |
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी को जिताना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए इस कार्य में हीलाहवाली न करें। मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रथम वरीयता मत देने का आहवान करंे। बैठक का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परवेज आलम ने किया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी संगीता राज पासी, विधानसभा अध्यक्ष मतीन अहमद, जिला सचिव सुनील बाबू कोरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंशु यादव, छात्र सभा के अंकित यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष खागा शिव सिंह यादव, लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष आरिफ कुरैशी, अकरम हाशमी, अशरफ फारूकी, रमेश पासी, अकरम सौदागर, कैलाश सविता, विष्णु दयाल पाल, वसीम अकरम, शमसेर अली, दया यादव, सोमनाथ यादव, अवधेश सिंह यादव, राम विनोद पाल, नूरजहाँ बानो, व सभी सेक्टर अध्यक्ष मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment