फतेहपुर, शमशाद खान । ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस मंे डीएसपी द्वारा कान्ट्रैक्ट में निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क वसूले जाने से नाराज वीएलई ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अतिरिक्त शुल्क न वसूले जाने की मांग की। जिससे आम जनमानस पर प्रत्यक्ष प्रभाव न पड़े।
![]() |
डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े वीएलई। |
बुधवार को जिले के समस्त वीएलई कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि ई डिस्ट्रक्ट सर्विस हेतु 31 जुलाई 2020 को निविदा निकाली गयी थी। जिसमें एसआरईआई इंफ्रासटक्चर फाइनेंस लिमिटेड व व्यायम टेक्नालाजीज लिमिटेड को कान्ट्रैक्ट मिला था। दोनों डीएसपी द्वारा निर्धारित शुल्क (नये पंजीकरण एवं नवीनीकरण हेतु) से कई गुना अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। जिसमें व्यायम द्वारा एक हजार रूपये रजिस्ट्रेशन चार्ज साथ मं पन्द्रह रूपये दैनिक चार्ज जोड़ रख है। जिसमें वीएलई काम करें या न करें पन्द्रह रूपये वीएलई को देना जरूरी है। साथ ही एसआरईआई 3500 रूपये प्रतिवर्ष जो कि टेंडर मंे निर्धारित दर से कई गुना है। जिससे इसका असर सिर्फ वीएलई पर नहीं पड़ेगा बल्कि सीधे आम जनमानस पर पड़ेगा। मांग की गयी कि दोनों चयनित डीएसपी द्वारा निर्धारित शुलक से अतिरिक्त वसूली न की जाये। जिससे आम जनमानस पर प्रत्यक्ष प्रभाव न पड़े। इस मौके पर वीएलई मं वीरेन्द्र कुमार, शिवदीप, विमल कुमार, कपिल कुमार, रत्नेश कुमार, देवेन्द्र कुमार मौर्य, दिलीप कुमार, अजय कुमार पाल, लवकुश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment