समस्या निदान के लिए एक सप्ताह का मिला आश्वासन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। बुन्देलखण्ड किसान विकास समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यालय के एलआईसी तिराहे पर धरना देकर विरोध जताया है। सदर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्या निदान के निर्देश दिए। इस पर सात दिन के अंदर निराकरण का भरोसा दिया है।
ज्ञापन सौपते अध्यक्ष।
शुक्रवार को बुन्देलखण्ड किसान विकास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रधान की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता मुख्यालय के एलआईसी तिराहे में धरना देकर सभा की। यह जानकारी होने पर सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे, किन्तु किसानों के कलेक्ट्रेट में घेराव करने की बात को लेकर नोकझोक हुई। अनशनकारियों ने मांग किया कि संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का निदान कराया जाए। विद्युत विभाग के अधिशाशी अभियंता ने कहा कि सात दिन के अंदर न्यू कलेक्ट्रेट फीडर से देवांगना घाटी होते हुए बरुई गांव तक रिकून कंडेक्टर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सीएमओ ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर पीएचसी रुखमा खुर्द चालू होगा। श्रम आयुक्त ने भरोसा दिया कि जल्द श्रमिकों को योजना की धनराशि दी जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अन्ना पशुओं के संरक्षण को गौशाला बने। प्रत्येक तहसील स्तर पर अन्ना प्रथा पर डीएम निरीक्षण कराएं। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment