लेखपाल ने अवैध कब्जे की जमीन का मौके पर जाकर की जांच
बदौसा, के एस दुबे । जनपद में अवैध कब्जाधारकों की लंबी फेहरिस्त है। तमाम जमीनों को अपने रसूख के बल पर कब्जा कर लिया गया है। यह कब्जे अरसे से हैं। लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे अवैध कब्जाधारकों का दुस्साहस लगातार बढ़ता चला गया। अतर्रा तहसील के तुर्रा में गांव सभा की जमीन में दबंग के अवैध कब्जे की शिकायत गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल में दर्ज कराई। इस पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वह अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौपंेगे।
![]() |
दबंग द्वारा कब्जाई गई जमीन की पड़ताल करते लेखपाल |
मालुम हो कि तुर्रा गांव के ढूंढापुरवा निवासी रामचन्द्र पुत्र लल्लू ने मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल में गांव के दबंग द्वारा ग्राम सभा की जमीन में अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल में दर्ज कराई गई थी। दबंग के कब्जे से ग्राम सभा तुर्रा की जमीन खाली कराने की मांग ग्रामीणों ने की थी। इस पर राजस्व विभाग तहसील अतर्रा के तहसीलदार के आदेश पर हल्का लेखपाल घनश्याम पटेल मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। मीडिया को बताया कि 20 साल पहले का पौधरोपण का पट्टा बता कर गांव सभी की जमीन में अबैध कब्जा कर रखा है। इस विवादित जमीन पर एक भी पौध नहीं लगे। बृक्षारोपण के नाम पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा मिला। सोमवार को वह पट्टा निरस्तीकरण की अपनी रिपोर्ट सक्षम अधिकारी तहसीलदार साहब अतर्रा के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
No comments:
Post a Comment