दो दर्जन दिव्यांगों ने थामा पार्टी का दामन
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में रविवार को नवमनोनीत ब्लाक अध्यक्षों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी तेरह ब्लाक अध्यक्षों का कांग्रेसियांे ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उधर जितेन्द्र मिश्रा अष्टावक्र के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।
शहर के बुलेट चैराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नवमनोनीत तेरह ब्लॉक अध्यक्षों का जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय की अगुवई में स्वागत किया गया। साथ ही पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जनपद के प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों का आवंटन कर निर्देशित किया कि 11 दिसंबर तक ब्लॉक कमेटी गठन अनिवार्य रूप
![]() |
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले दिव्यांग। |
से कर लें। उधर जितेंद्र मिश्रा अष्टावक्र के नेतृत्व में दो दर्जन दिव्यांगजनों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी का मामला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव ने बताया कि न्याय पंचायत के तीन बैठकों में से एक दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक दिसंबर माह के अंत में ले जाने का खाका तैयार किया गया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, राजीव लोचन निषाद, डॉ0 अतुल कुमार, पंकज गौतम, वीरेंद्र चैहान, उदित अवस्थी, इरशाद खान, अशोक पाल, श्रवण कुमार, अब्दुल हफीज, सरताज अहमद, सैय्यद शादाब अली, रईस अहमद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment