जांच में सही पाए गए 16 नामांकन पत्र
बदौसा, के एस दुबे । शनिवार को पूर्व घोषित उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव कार्यक्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल बांदा के द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी विष्णु कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता चुनाव अधिकारी, ज्वाला प्रकाश गुप्ता सहायक चुनाव अधिकारी व राकेश त्रिपाठी सहायक चुनाव अधिकारी के देखरेख में बदौसा में नामांकन का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक कराया गया। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच कराई गई जिसमें 16 नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। केवल 1 वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नाम वापस हुई जिसके उपरांत अध्यक्ष व महामंत्री के आलावा शेष सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस
![]() |
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए |
नामांकन कार्यक्रम में बदौसा व्यापार मंडल के मनीष वामरे, शाहनवाज खान शानू बिट्ठल स्वमी बाजपेयी, उदित नारायण द्विवेदी व नेमचंद जैन इत्यादि सैकड़ो सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद पर नवीन जैन व धीरज श्रीवास्तव तथा महामंत्री पद रवि शंकर वामरे व हरिओम बाजपेयी ने नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं शेष पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर रज्जू गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद खुर्शीद, सुभाष गुप्ता, आशीष गुप्ता व संतोष गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री पद पर राममूरत गुप्ता, मंत्री पद पर अनुज वर्मा, सोनू गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर नीरज गुप्ता संगठन मंत्री अवधेश शिवहरे एडिटर पद पर रज्जु गुप्ता ने अपना नामांकन कराया इसमें अध्यक्ष व महामंत्री के आलावा अन्य सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
No comments:
Post a Comment